2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन ने तैयारियों का खाका खींचना शुरू कर दिया है। उज्जैन कलेक्टर कार्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि मेले के दौरान रेगुलर ट्रेनें उज्जैन रेलवे स्टेशन से होकर नहीं गुजरेंगी। इन ट्रेनों की नई रूटिंग की जाएगी ताकि तीर्थयात्रियों की भीड़ को प्रभावी ढंग से संभाला जा सके।
मक्सी और नागदा बनेंगे केंद्र, पिंगलेश्वर और नईखेड़ी स्टेशनों का भी होगा इस्तेमाल
रेलवे द्वारा तैयार की गई योजना के तहत मक्सी और नागदा स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा। यहीं से मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि उज्जैन में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
इसके साथ ही, नईखेड़ी और पिंगलेश्वर स्टेशनों का सहायक रूप में उपयोग किया जाएगा।
विक्रम नगर और चिंतामण स्टेशनों को इमरजेंसी के लिए रिजर्व रखा जाएगा।
उज्जैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर होल्डिंग एरिया और नया फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा।
इंदौर संभाग में 266 करोड़ से ऐतिहासिक विरासतों का संवर्धन
इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुरातत्व विभाग 266 करोड़ रुपए की लागत से संभाग की ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण करेगा। इस परियोजना के तहत निम्नलिखित स्थलों को संवारा जाएगा:
-
इंदौर का लालबाग पैलेस और गार्डन
-
राजबाड़ा का दरबार हॉल
-
महेश्वर, धार और मांडव के छप्पन महल संग्रहालय
-
बुरहानपुर में गुरु गोविंद सिंह स्मृति संग्रहालय
इन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम
सिंहस्थ के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिनमें शामिल हैं:
-
सुपर कॉरिडोर से पालिया टोल नाका तक 12 किमी सड़क का निर्माण
-
विश्राम भवन गेस्ट हाउस का अपग्रेडेशन
-
मांगलिया से निरंजनपुर तक ड्रेनेज लाइन बिछाना
-
तलावली चांदा से अरंडिया तक सड़क सुधार कार्य
-
तीन ग्राम पंचायतों में यात्री शेड का निर्माण
-
एमआर-10 पर फोरलेन ओवर ब्रिज का निर्माण
-
कान्ह नदी शुद्धिकरण हेतु सीवरेज ट्रीटमेंट योजना
प्रशासन की सख्ती: समय पर और गुणवत्ता से पूरा हो काम
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी योजनाएं तय समयसीमा और गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। यह साफ है कि प्रशासन सिंहस्थ 2028 को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए गंभीरता से काम में जुट गया है।