E-Paper
E-Paper
Homeमध्यप्रदेशMP Weather Forecast: भोपाल-इंदौर से लेकर सिंगरौली तक, 45 जिलों में बारिश-आंधी...

MP Weather Forecast: भोपाल-इंदौर से लेकर सिंगरौली तक, 45 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखी गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भोपाल, इंदौर, अशोकनगर समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

तेज आंधी और बारिश से बिगड़े हालात

रविवार दोपहर के बाद भोपाल, मंदसौर, शहडोल, इंदौर, छतरपुर, सागर, खरगोन और अशोकनगर में तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई। अशोकनगर में ओले गिरे जबकि खरगोन में तेज हवाओं से टीन शेड उड़ गए और पेड़ उखड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार, यह अब तक की सीजन की सबसे तेज आंधी रही।

इन जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12 से 15 मई तक विभिन्न जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने, बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है।

12 मई को संभावित प्रभाव वाले जिले:
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, बैतूल, देवास, धार, रतलाम, मंदसौर, खरगोन, बड़वानी आदि।

13 से 15 मई तक असर वाले प्रमुख जिले:
ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, छतरपुर, रीवा, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, सिंगरौली, सीधी सहित दर्जनों जिले।

तापमान में उतार-चढ़ाव, खजुराहो सबसे गर्म

Rajasthan Weather Update: आंधी-बारिश के लिए रहें तैयार, राजस्थान में अगले 3  दिन गरज के साथ बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट | IMD issued orange  alert for rain and thunderstorm

बारिश के बावजूद कुछ इलाकों में गर्मी बनी हुई है। रविवार को खजुराहो में तापमान 42°C तक पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा था। अन्य प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार रहा:

  • भोपाल: 38.4°C

  • इंदौर: 35.9°C

  • ग्वालियर: 39.6°C

  • जबलपुर: 39.2°C

  • पचमढ़ी: 31.2°C (सबसे ठंडा)

IMD की सलाह: सतर्क रहें, गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें

मौसम विभाग ने जनता से आग्रह किया है कि:

  • तेज आंधी के दौरान खुले स्थानों से दूर रहें।

  • आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय अपनाएं।

  • ओले और तेज हवाओं से फसलों व निर्माणाधीन ढांचों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img