उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह पूरे विश्व की सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। राज्य सरकार ने आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए कई योजनाओं को स्वीकृति दी है, जिनमें इंदौर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, भोपाल समेत पूरे मालवा क्षेत्र को शामिल किया गया है।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर ज़ोर
मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंहस्थ से जुड़ी योजनाएं धार्मिक पर्यटन, अधोसंरचना विकास और आमजन के दीर्घकालिक लाभ को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि यह आयोजन प्रदेश की पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित करे और इसके माध्यम से धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को बल मिले।”
केंद्र और राज्य की साझेदारी से होगी विकास योजनाओं की पूर्ति
सीएम यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ योजनाएं राज्य स्तर पर पूरी की जाएंगी जबकि कुछ के लिए केंद्र सरकार से सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को गति दी जाए।
समीक्षा बैठक में शामिल रहे प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि
इस अहम बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, कमिश्नर संजय जैन, उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बीजेपी पदाधिकारियों के स्वागत समारोह में भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने उज्जैन प्रवास के दौरान भाजपा नगर संगठन द्वारा आयोजित नव नियुक्त मंडल पदाधिकारियों के परिचय एवं स्वागत समारोह में भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में शहर के तमाम जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खेलों को मिलेगा बढ़ावा, हर विधानसभा में बनेगा आधुनिक मैदान
रविवार देर रात मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय फिरोजिया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने खेलों के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए बताया कि अब ओलंपिक पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। साथ ही, प्रदेश की हर विधानसभा में सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान विकसित किए जाएंगे।
तिरंगा यात्रा में भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने शहीद पार्क से फव्वारा चौक तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी भाग लिया और नागरिकों से देशभक्ति व एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।