बीजेपी संगठन में बड़ा फेरबदल

छत्तीसगढ़ के नेताओं को मिली तवज्जो
बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है...कुछ नाम पहले से थे वो अभी भी है...कुछ नये नाम जोड़े गये हैं...इसमें छत्तीसगढ़ के नेताओं को तवज्जो दी गई है...रमन सिंह,सरोज पांडे और लता उसेंडी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है...इसके मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय और सोदान सिंह को जिम्मेदारी मिली है....
What's Your Reaction?






