गदर-2 की टोटल कमाई ₹426 करोड़ तक पहुंची, 'ड्रीम गर्ल 2' की सॉलिड शुरुआत

सनी
देओल की फिल्म गदर-2 ने शुक्रवार को 7.10 करोड़
रुपए का कलेक्शन किया...फिल्म का टोटल कलेक्शन 426.20 करोड़
हो गया है...शनिवार और रविवार को कमाई बढ़ सकती है...फिल्म अब तीसरे वीक मे भी
सफलता पूर्वक रन कर रही है...हालांकि शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम
गर्ल-2 रिलीज हुई है...इससे गदर-2 की कमाई में हल्की कमी देखी जा सकती है...ड्रीम गर्ल- 2 ने भी अच्छी ओपनिंग ली है..फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है...बता दे कि अगले महीने शाहरुख खान की फिल्म जवान भी रिलीज हो रही है...।
गदर-2 का
कलेक्शन अब तक
पहले
दिन - 40.1 करोड़
दूसरे दिन- 43.08 करोड़
तीसरे दिन- 51.7 करोड़
चौथे दिन- 38.7 करोड़
पांचवें दिन- 55.4 करोड़
छठे दिन- 32.37 करोड़
सातवें दिन- 23.28 करोड़
आठवें दिन- 20.5 करोड़
नौवें दिन- 31.07 करोड़
दसवें दिन- 38.9 करोड़
ग्यारहवें दिन- 13.5 करोड़
बारहवें दिन- 12.1 करोड़
तेरहवें दिन- 10 करोड़
चौदहवें दिन- 8.40 करोड़
पंद्रहवें दिन- 7.10 करोड़
टोटल
कलेक्शन- 426.20 करोड़
What's Your Reaction?






