E-Paper
E-Paper
Homeमध्यप्रदेशMP Weather Update 2025 - आंधी-बारिश का अलर्ट, पीएम मोदी के दौरे...

MP Weather Update 2025 – आंधी-बारिश का अलर्ट, पीएम मोदी के दौरे पर प्रशासन सतर्क

भोपाल, 31 मई 2025 — मध्यप्रदेश में नौतपा के सातवें दिन भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में शनिवार को तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने भोपाल सहित 21 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल दौरा प्रस्तावित है, जिसे देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिहाज से प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए पांडाल क्षेत्र में जलभराव से बचाव के लिए विशेष सीवेज प्रणाली विकसित की गई है, ताकि बारिश होने की स्थिति में पानी जमा न हो और कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

इन जिलों में जारी है मौसम अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में शनिवार को तेज आंधी और बारिश की चेतावनी है, उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 3 जून तक प्रदेश में मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और तापमान में मामूली वृद्धि देखी जा सकती है। हालांकि फिलहाल प्रदेश में हीटवेव की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

शुक्रवार को भी बदला रहा मौसम
शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ली। नौतपा के छठे दिन छतरपुर के खजुराहो में आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं गुना, रीवा, अशोकनगर और रायसेन में शाम के समय बारिश हुई। रायसेन में तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया। भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे लोगों को तेज धूप से राहत मिली।

तापमान में गिरावट
राज्य में कई स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि ग्वालियर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा रीवा में 40.6, टीकमगढ़ में 40.5, सतना और सीधी में 40.4 तथा खजुराहो में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

प्रदेश भर में बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं आंधी और बारिश ने प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ा दी हैं, खासकर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिहाज से। प्रशासन ने आम लोगों से भी खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img