E-Paper
E-Paper
Homeटॉप न्यूज़भोपाल में रह रहे 3 पाकिस्तानियों को आदेश जारी, जल्द छोड़ना होगा...

भोपाल में रह रहे 3 पाकिस्तानियों को आदेश जारी, जल्द छोड़ना होगा भारत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को जारी 14 श्रेणियों के वीजा में से 13 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। केवल मेडिकल वीजा को इस आदेश से छूट दी गई है।

भारत सरकार द्वारा 23 अप्रैल को जारी निर्देशों के अनुसार, जिन पाकिस्तानी नागरिकों के पास अब वैध वीजा नहीं है, उन्हें 27 अप्रैल (रविवार) तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। जिनके पास मेडिकल वीजा है, उन्हें 29 अप्रैल तक भारत से लौटने को कहा गया है।

एमपी में 228 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान, भोपाल में भी नोटिस जारी

मध्य प्रदेश में कुल 228 पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित किया गया है। इनमें से भोपाल में रह रहे तीन नागरिकों को स्थानीय पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाएगा और एक-एक पाकिस्तानी नागरिक को चिन्हित कर वापस भेजा जाएगा।

इंदौर पुलिस की तैयारी: सोमवार से कार्रवाई होगी शुरू

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि अब तक शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन सोमवार से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

ऐज फैक्टर बना उलझन का विषय, अंतिम फैसला केंद्र के स्तर पर

भोपाल में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक की उम्र संबंधी स्थिति (ऐज फैक्टर) को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय स्तर पर इसका निपटारा नहीं किया जाएगा, बल्कि केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि रविवार (27 अप्रैल) की रात तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

कौन रह सकता है भारत में? जानिए वीजा कैटेगरी का विवरण

रहने की अनुमति वाले वीजा:

  • लॉन्ग टर्म वीजा (LTV)

  • राजनयिक वीजा (Diplomatic Visa)

  • आधिकारिक वीजा (Official Visa)

इन कैटेगरी में आने वाले पाकिस्तानी नागरिक भारत में वीजा अवधि तक रह सकते हैं।

वापसी की समय सीमा:

  • मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा।

  • अन्य सभी वीजा (13 कैटेगरी) वाले नागरिकों को 27 अप्रैल तक लौटना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, कहा- सख्ती से होगा आदेशों का पालन

बारिश-ओलावृष्टि से MP में किसानों की फसलें हुई चौपट, CM मोहन यादव ने कहा-  नुकसान की भरपाई की जाएगी | MP CM Mohan Yadav says the losses of farmers  affected by hailstorm

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुद्दे पर भोपाल पुलिस हेडक्वॉर्टर में बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार के आदेशों का हर हाल में पालन कराया जाए। उन्होंने कहा, “हम एक-एक पाकिस्तानी नागरिक को चिन्हित कर उनकी देश वापसी सुनिश्चित करेंगे।”

आतंकी हमले के बाद बढ़ी सतर्कता, केंद्र ने उठाए सख्त कदम

22 अप्रैल के हमले के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जो कदम उठाए हैं, वह भविष्य में किसी भी प्रकार की आतंकी साजिश को रोकने की दिशा में एक निर्णायक पहल मानी जा रही है। राज्यों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि समय सीमा के भीतर सभी संबंधित पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी सुनिश्चित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img