बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां और दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की तबीयत खराब हो गई थी,एक्ट्रेस के तमाम फैंस तब से उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं

Dec 19, 2023 - 10:26
 0  1
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां और दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की  तबीयत खराब हो गई थी,एक्ट्रेस के तमाम फैंस तब से उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां और दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की हाल में तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के जुहू में एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थीं. वहीं एक्ट्रेस के तमाम फैंस तब से उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. ऐसे में तनुजा के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट आया है. दरअसल तनुजा की सेहत में अब सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.



पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, ''उन्हें कल देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई क्योंकि उनके सभी हेल्थ पैरामीटर्स नॉर्मल थे.'' इस खबर ने एक्ट्रेस के फैंस को  एक बड़ी राहत जो उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे. बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री को उम्र संबंधी कुछ समस्याएं होने के बाद पहले मुंबई के जुहू अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था.



बता दे कि 1960 और 1970 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस तनुजा ने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों जैसे "बहारें फिर भी आएंगी", "मेरे जीवन साथी", "जीने की राह" के साथ-साथ "दया नेया", "तीन भुबनेर" “पारे” और “प्रोथोम कदम फूल” जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1950 की फिल्म "हमारी बेटी" से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से उनकी बड़ी बहन नूतन ने भी अपने करियर की भी शुरुआत की. यह फिल्म उनकी मां और दिग्गज अदाकार शोभना समर्थ के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी.


तनुजा ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है. वे टीवी शो "आरंभ" और "जुनून" में नजर आई थीं. तनुजा को आखिरी बार प्राइम वीडियो के 2022 एंथोलॉजी "मॉडर्न लव: मुंबई" में देखा गया था


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow